छपरा में जहरीली शराब से बढ़ा मौत का आकड़ा...शराब पीने से मरने वालों की संख्या 42 पहुंची
Dec 16, 2022, 08:11 AM IST
Bihar Chapra hooch tragedy : बिहार (Bihar) में जहरीली शराब (Poisonus Liquor) से हो रही मौतों का सिलसिला थमा नहीं है. विपक्ष सरकार से सवाल कर रहा है तो सत्ता पक्ष सफाई देने के साथ विपक्ष पर भी निशाना साध रहा है...बता दें कि अबतक छपरा में जहरीली शराब पीने से 42 लोगों की मौत हो चुकी है...जिसकी पुष्टी प्रशासन ने की है....जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि 50 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.....देखिए पूरी ख़बर !