नेता की नाराजगी RCP पर पड़ी भारी, टिकट के बाद आवास से भी धोना पड़ा हाथ
Jun 11, 2022, 12:33 PM IST
नेता की नाराजगी किस कदर भारी पड़ सकती है केंद्रीय मंत्री RCP Singh से ज्यादा कोई नहीं जानता. पहले राज्यसभा का टिकट कटा, फिर पटना में जिस आवास में RCP Singh रहते थे उसे मुख्य सचिव के नाम पर अलॉट कर दिया है. हालांकि जेडीयू के ही Vashishtha Narayan Singh है जो दूसरे के नाम पर आवंटित आवास पर सालों से रह रहें हैं | देखे पूरी रिपोर्ट ....