Muzaffarpur में झोला छाप डॉक्टर निकला Kidney चोर
Sep 11, 2022, 20:44 PM IST
मुजफ्फरपुर से खून खौला देने वाला मामला सामने आया है, दरअसल यहां एक झोला छाप डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान महिला की किडनी निकाल ली, डॉक्टर ने यूट्रस का ऑपरेशन बताते हुए किडनी चुराई, इस बात का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित महिला की तबीयत काफी बिगड़ गई...फिलहाल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है...देखिए पूरी ख़बर !