मांडर में 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हुई...
Jun 24, 2022, 12:44 PM IST
Jharkhand : रांची में मांडर उपचुनाव ( Mandar By Election ) की जंग चल रही है....मांडर में 14 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है...यह चुनाव महागठबंधन और बीजेपी के बीच में है, मांडर की जंग में किसकी जीत होती है और किसकी हार यह देखना दिलचस्प होगा क्योंकि एक तरफ जहां महागठबंधन अपनी जीत की दावेदारी ठोक रहा है तो वहीं बीजेपी भी खुद को जीत का प्रबल दावेदार बता रही है...देखिए पूरी ख़बर !