JDU में लगी हक की लड़ाई...आमने सामने भाई-भाई !
Jan 27, 2023, 12:11 PM IST
Bihar Politics : क्या चाहत में फिर जुदा होंगी राहें...ये कहना आसान नहीं है...क्योंकि ये बिहार की सियासत है...जिसे समझना बडी मुश्किल....अब सीएम नीतीश (Nitish Kumar) कहते हैं जिसे जहां जाना है...वो वहां चले जाएं... तो उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) कहते हैं...हम कैसे चले जाएं...अपना हिस्सा छोड़कर....जी हां, पहले सीएम नीतीश ने कुशवाहा को खरी-खरी सुनाई...जिसके बाद कुशवाहा ने भी ट्वीट (Nitish Kumar Vs Upendra Kushwaha ) कर साफ-साफ कह दिया है...देखिए ये रिपोर्ट...