वो चार क्रिकेट टीम जिन्होंने सबसे ज्यादा अंतर से जीता T20 मैच
Feb 02, 2023, 23:22 PM IST
आज हम क्रिकेट फैक्ट्स में आपको एक नया रिकॉर्ड के बारे में बताएंगे। हाल ही में भारत ने न्यूज़ीलैंड को T20 मैच में बड़े अंतर से मात दी. तो आइए जानते हैं उन चार क्रिकेट टीमों के बारे में जिन्होंने सबसे ज्यादा अंतर से जीता T20 मैच.