Danapur में अनोखी शादी, Helicopter में बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
Nov 26, 2022, 10:11 AM IST
दानापुर में अनोखी शादी देखने को मिली है, जहां किसान पिता के सपने को बेटे ने सच किया...दरअसल शख्स के पिता का सपना था कि उनका बेटा हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पर जाए, पिता की मृत्यु हो गई इसलिए बेटे ने पिता का सपना पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाने का फैसला किया और साथ में अपनी मां को भी बैठाया...यह शादी फिलहाल चर्चा का केंद्र बनी हुई है...देखिए पूरी ख़बर !