Ram Mandir: जनकपुर से आ रहे `शालिग्राम`...सीता-राम की मूर्ति का होगा निर्माण
Feb 01, 2023, 00:22 AM IST
'दिव्य' दर्शन का 'दरबार'...जी हां, अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए नेपाल से शालिग्राम शिला लाई जा रही है...जिससे राम मंदिर में सीता और राम की मूर्ति बनेगी...लेकिन उससे पहले शालिग्राम शिला का जगह-जगह पर भव्य स्वागत हो रहा है....ऐसा लग रहा है मानो राम दरबार सजा है....