Bihar में Hospitals की बदहाली पर मुहिम का दिख रहा असर
Oct 18, 2022, 09:55 AM IST
बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ज़ी मीडिया खास मुहिम चला रहा है, इस मुहिम का उद्देश्य आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवएं दिलाना है, बिहार के बड़े अस्पतालों का रियलिटी चेक करने पर जो सच्चाई सामने आई वो हैरान करने वाली है, स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने भी हमारी मुहिम की सराहना करते हुए सख्त कदम उठाए...फिलहाल ज़ी मीडिया की इस ग्राउंड रिपोर्टिंग के चलते विभाग में नीचे से ऊपर तक हड़कंप मच गया है....देखिए पूरी ख़बर !