मंत्री Israil Mansuri के Vishnupad मंदिर जाने का मुद्दा गर्म, गर्भ गृह में जाने के मामले ने पकड़ा तूल
Aug 23, 2022, 19:55 PM IST
बिहार के विष्णुपद मंदिर में सीएम Nitish Kumar के साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री Mohammad Israil Mansuri के प्रवेश का मुद्दा गरमा चूका है | दरअसल मुख्यमंत्री Nitish Kumar बीते दिन एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे थे, जहां पहुंचकर सीएम विष्णुपद मंदिर भी गए थे, उस वक्त उनके साथ मंत्री Israil Mansuri भी मौजूद थे | जब Nitish Kumar गर्भ गृह में गए तब उनके साथ Israil Mansuri भी गए, जिसके बाद यही से विवाद शुरू हो गया है | दरअसल मंदिर के गर्भ गृह में गैर हिन्दुओं का प्रवेश वर्जित था | देखें पूरी रिपोर्ट....