Viral video : Sugauli में रेल पुलिस की सजगता से बची महिला की जान
Jun 06, 2022, 15:11 PM IST
पूर्वी चंपारण के सुगौली ( sugauli ) में एक बड़ा हादसा होने से बच गया.रेल पुलिस की सजगता ने सुगौली रेलवे स्टेशन पर एक महिला की जान बचा ली.दरअसल मुजफ्फरपुर की महिला सुगौली जंक्शन से रक्सौल जा रही थी इसी क्रम में महिला EMU ट्रेन में चढ़ते वक्त गिर गई जिसके बाद वहां खड़े रेल पुलिस ने सजगता दिखाते हुए महिला को बचा लिया...देखिए ये पूरा वीडियो...