नन्ही सी गिलहरी पानी पीने के लिए रही थी तरस
Sep 29, 2022, 14:54 PM IST
सोशल मीडिया पर गिलहरी की एक वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में एक गिलहरी जो बेहद प्यासी है वह एक बच्चे के पास आती है, जिसके हाथ में बोतल है और उसे पानी पिलाने के लिए जिद्द करती लगाती है. बोतल के सारे पानी पीने के बाद वह वहां कुछ देर खड़े होकर बाद में वहां से भाग जाती है.