गरीबों का राशन काटने वाले को कुष्ठ होगा: Ashwini Choubey
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गरंटी की गाड़ी बक्सर के राजपुर विधानसभा के परसिया गांव पहुची. विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी परसिया गांव पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सरकार द्वारा दिए जा रहे राशन में कटौती की शिकायत मंत्री से किया. शिकायत सुनते ही मंत्री आग बबूला हो गए. वही जमकर अधिकारियों को फटकार लगाने लगे। तभी किसी ने मंत्री से राशन दुकानदार का पैरवी कर दिया. इसके बाद अश्विनी कुमार चौबे भड़क गए और मंच से ही कड़े लफ्जों में कहा कि ऐसे लोगों की वोट हमें नहीं चाहिए जो गरीबों का राशन काट रहा हो वह अपने लोग नहीं है. उन्होंने कहा कि आखिर सरकार को क्या हो गई है कि मोदी द्वारा दी जा रही मुक्ति की अनाज में भी कटौती कर बिचौलियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचा रहे हैं, ऐसे लोगों पर गरीबों का श्राप लगेगा और कुष्ठ रोग होगा और भयंकर बीमारी भी होगी.