ट्राली पर ही शुरू हो गया ऑर्केस्ट्रा, नाचती लड़की को देख बोले लोग ये कैसा?
Jun 01, 2022, 22:22 PM IST
वीडियो में नीम के पेंड़ के नीचे ट्राली पर ही ऑर्केस्ट्रा डांस हो रहा है. नाचती लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कहा शायद स्टेज नहीं मिला इसीलिए ट्राली में ही डांस कर रही है लड़की.