जातीय जनगणना की `क्रेडिट` लेने की होड़ शुरू
Jun 25, 2022, 21:44 PM IST
जातीय जनगणना ( Caste census ) को लेकर क्रेडिट लेने की होड़ के बीच जेडीयू ने आभार यात्रा निकाली...राजधानी पटना में सुबह करीब 11 बजे JDU के नेता आभार यात्रा निकाली, जिसमें जेडीयू के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे, बता दें कि ये यात्रा जदयू संसदीय बोर्ड राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha On Caste Census ) के नेतृत्व में निकाली गई...इस दौरान JDU कार्यकर्ताओं ने बिहार में जातीय जनगणना करवाने के लिए CM Nitish Kumar को धन्यवाद दिया, जिसपर विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर क्रेडिट लेने की होड़ मच गई है....देखिए पूरी ख़बर !