कल आएंगे कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे
Dec 07, 2022, 06:33 AM IST
Kurhani By Election : कुढ़नी उपचुनाव में सोमवार 5 दिसंबर को वोटिंग हुई...आज सीएम नीतीश कुमार के कटिहार दौरे पर जाने से पहले जब पत्रकारों ने सीएम से कुढ़नी उपचुनाव पर सवाल पूछे तब सीएम ने बड़े बेबाकी से जवाब दिया...सीएम नीतीश कुमार ने कहा-'जनता मालिक है...जो चाहेगी फैसला देगी', बता दें कि उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं !