Begusarai में दिखा Police का बेशर्म चेहरा
Jul 28, 2022, 14:34 PM IST
बेगूसराय में पुलिस का बेशर्म चेहरा देखने को मिला जहां एक शव को पुलिस ने सिर्फ रस्सी से बंधवाया बल्कि उसे घसीटा भी....शव से बदबू आने के चलते पुलिस ने सफाईकर्मी को बुलाया, शव को रस्सी से बंधवाकर घसीटा...संवेदनहीनता की ये तस्वीर सामने आने के बाद बेगूसराय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं...देखिए पूरी ख़बर !