Sanjay Jaiswal के घर हमले का सच आया सामने
Jun 22, 2022, 21:44 PM IST
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना ( Agneepath Scheme ) को लेकर बिहार में लगातार आक्रोस भड़का हुआ है...बिहार में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, सांसद एवं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ( sanjay jaiswal ) के घर पर भी 17 जून को प्रदर्शन हुआ था असामाजिक तत्वों के द्वारा संजय जायसवाल के घर को जलाने की कोशिश भी की गई थी, साथ ही फायरिंग की भी खबर भी सामने आई थी, घटना से जुड़े CCTV वीडियो सामने आए हैं, कैमरों में सारे हमलावरों के चेहरे कैद हो गए....देखिए पूरी ख़बर !