आत्महत्या से पहले का नवविवाहिता का वीडियो वायरल, पति को बताया निर्दोष, कहा पंडित जी मैं जा रही हूं अपना ख्याल रखिएगा
Jun 09, 2022, 19:11 PM IST
सीवान में आत्महत्या से पहले नवविवाहिता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मरने से पहले नवविवाहिता अपने पति को निर्दोष बताते हुए कहती है की पंडित जी मैं जा रही हूं अपना ख्याल रखिएगा, आप गलत नहीं हैं. पूरा मामला नौतन थाना क्षेत्र के माराछि गांव की बताई जा रही है. हालांकि ZEE बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. बताया जा रहा है कि नौतन थाना क्षेत्र के मराछि गांव के रहने वाले चंदन मिश्रा की नवविवाहिता पत्नी निक्कू कुमारी का यह वीडियो है जो आत्महत्या से पहले का है. यह घटना 1 सप्ताह पहले का बताया जा रहा है जिसमें नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी उसके बाद ससुराल वाले ने पुलिस केस से बचने के डर से गांव के शमशान घाट में महिला के शव को जला दिया था. गौरतलब है कि नीकु कुमारी की शादी 2020 में नौतन थाना क्षेत्र के माराछि गांव निवासी चंदन मिश्रा से हुआ था.