राजधानी पटना सहित बिहार के कई इलाकों में बदल रहा है मौसम
ऋषिका मिश्रा Sun, 10 Dec 2023-2:06 pm,
चक्रवाती तूफान मिचौंग के बाद प्रदेश के मौसम का मिजाज बदला है. पछुआ हवा का प्रवाह होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. वर्षा का सिलसिला खत्म होते ही घना कोहरा का प्रभाव प्रदेश में बना रहेगा. 48 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. इनके कारण ठंड में वृद्धि के आसार हैं. राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, वही अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ाने के आसार है.