बिहार के मुंगेर में है दुनिया का पहला योग विश्वविद्यालय, जानिए इसका इतिहास
Jun 17, 2022, 16:44 PM IST
मुंगेर योगाश्रम अभी भी संचालित किया जा रहा है. इसे बिहार योग विद्यालय (BSY) के नाम से जाना जाता है. यहां से शिक्षा लेकर हर साल सैकड़ों योग साधक दुनिया भर में योग का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. इसकी स्थापना 1963 में सत्यानंद सरस्वती ने की थी. योग शिक्षक बनने के लिए यहां चार महीने का सत्र आयोजित किया जाता है.