बिहार में शराबबंदी को सख्त करने के लिए लगाए गए ड्रोन कैमरे की चोरी, सरकार की खूब हो रही किरकिरी
May 31, 2023, 16:11 PM IST
बिहार में शराबबंदी के 7 साल हो गए. बिहार में शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार द्वारा ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन पिछले दिनों ड्रोन कैमरे की हुई चोरी के बाद राज्य सरकार की खूब किरकिरी हो रही है. इस मामले पर बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन हो रही है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.