फिर सड़कों पर उतरे शिक्षक अभ्यर्थी
Sep 23, 2022, 06:55 AM IST
Bihar Protest: Bihar में एक बार फिर अपनी मांगों के साथ कल शिक्षक अभ्यर्ती सड़कों पर उतर गए, पटना में CTET-BTET अभ्यर्थी JDU ऑफिस के सामने धरने पर बैठ गए, कोशिश JDU ऑफिस को घेरने की भी हुई लेकिन पुलिस ने उन्हे रोका...साथ ही 22 अगस्त को मजिस्ट्रेट की लाठी से घायल हुआ अभ्यर्थी माता-पिता को लेकर पहुंचा, देखिए पूरी रिपोर्ट !