Bihar में Development का श्रेय लेने की मची होड़
Nov 28, 2022, 15:11 PM IST
बिहार में विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ मची है, राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर हमलावर हैं साथ ही जुबानी जंग भी तेज है, जहां एक तरफ ललन सिंह ने कहा कि 'बिहार की योजनाओं को अपना बताने में जुटी बीजेपी', तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि 'सरकार विशेष पैकेज को लेकर हिसाब दे'..देखिए पूरी ख़बर !