Bihar में दो IPS के बीच मचा घमासान...IPS Vikas Vaibhav के ट्वीट से गरमाया मामला
Feb 10, 2023, 15:55 PM IST
आईपीएस विकास वैभव ( IPS Vikas Vaibhav ) ने अपने वरीय अधिकारी पर असंसदीय भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया था...इस आरोप को उन्होंने सोशल साइट्स पर ट्वीट करके लगाया था...लेकिन बाद में उन्होंने अपना ट्वीट वापस ले लिया...ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए उनके वरीय अधिकारियों की तरफ से उन्हें शो कॉज नोटिस दिया गया है...जिसका जवाब उन्हें देना है...ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि उनके वरीय अधिकारी उनके साथ अनपार्लियामेंट्री लैंग्वेज का इस्तेमाल करते हैं...जिसे उन्होंने रिकॉर्ड भी किया है जिसका संज्ञान उनके अधिकारियों ने लिया...देखिए पूरी ख़बर...