Katihar में MidDay Meal के लिए बच्चों को उकसाकर किया गया बवाल
Jul 09, 2022, 18:44 PM IST
Viral Video : कटिहार के एक विद्यालय में एमडीएम ( Mid-Day-Meal ) नहीं खिलाने से नाराज स्कूली बच्चों ने जमकर बवाल किया, आरोप है कि स्थानीय लोगों ने बच्चों को जानबूझकर उकसाया और बवाल के साथ तोड़फोड़ करवाई गई...इस मामले को लेकर अब शिक्षा विभाग जांच में जुटा है...देखिए पूरी वीडियो !