`2024 में कोई तीसरा मोर्चा नहीं होगा` - नितीश कुमार
Dec 11, 2022, 23:55 PM IST
2024 में कोई तीसरा मोर्चा नहीं होगा, और अगली बार जो बनेगा वह "मुख्य मोर्चा" होगा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी पार्टी, जनता दल (यूनाइटेड) के एक सम्मेलन में जोर-शोर से कहा. उन्होंने कहा कि भाजपा का विरोध करने वाली पार्टियां 2024 के लोकसभा चुनाव में ''भारी बहुमत'' से जीत सकती हैं, अगर वे हाथ मिलाने पर सहमत हों.