बेहद लाभदायक है ये जामुन, देखें वीडियो
Jun 23, 2023, 17:00 PM IST
प्रकृति मनुष्यों सहित अन्य जीवों के लिए केवल पेट भरने का संसाधन जुटाता है, बल्कि ये औषधीय गुणों से युक्त होता है. मौसमी फल जामुन काफी गुणकारी है. जामुन का अर्क दवा के लिए वर्ष भर लोग रखते हैं. मीठा जामुन का सेवन हानिकारक नहीं माना जाता है.