Mundeshwari Dham: मुंडेश्वरी धाम का ये रहस्य जान कर रह जाएंगे, इस वजह से आते हैं विदेशी भी
Oct 17, 2023, 14:11 PM IST
शारदीय नवरात्र में मां मुंडेश्वरी धाम में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, अहिंसक बली देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आते हैं लोग. यह मंदिर 535 ईसा पूर्व में पाया गया है. मुंड नामक राक्षस का वध करने के कारण इनका नाम मां मुंडेश्वरी पड़ा जो पार्वती के रूप में है.