New Year 2024: पांच साल बाद नए साल पर बन रहे हैं ये योग, होगी लक्ष्मी नारायण की कृपा
New Year 2024: साल 2024 शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बच गए हैं. इस बार नए साल में यानी 1 जनवरी 2024 को पांच शुभ संयोग में बन रहे हैं. पहला योग लक्ष्मी नारायण योग का, दूसरा योग आदित्य मंगल योग, तीसरा योग गजकेसरी योग वहीं चौथा योग आयुष्मान योग जबकि पांचवा योग इस साल 5 साल बाद नए साल के पहले दिन सोमवार पड़ रहा है.