इन्हे नहीं है सांपों का खौफ
Aug 19, 2022, 14:21 PM IST
खतरनाक सांपों का नाम सुनते ही हम सिहर जाते हैं, तो जरा सोचिए अगर यह कभी हमारे सामने आ जाए तो क्या होगा? जाहिर सी बात है हमारी हालत खराब होने लगेगी, लेकिन झारखंड के घाटशिला में एक गांव ऐसा भी है..जहां ग्रामीण बिना किसी डर के सांपों को अपने शरीर से ऐसे लपेट लेते हैं मानों वे कोई खिलौना हों....दरअसल यहां करीब 300 सालों से ऐसी परम्परा चली आ रही है, जिसमें ग्रामीण विषैले सांपो को जंगलो से पकड़कर अपने घरों में पालते हैं और सांपो की देवी मां मानसा की पूजा अर्चना कर गांवों को हर आपदा से बचाने की मन्नतें मांगतें हैं...देखिए पूरी वीडियो !