शातिर चोर ने उड़ाया डॉक्टर का फोन, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
Nov 23, 2022, 14:11 PM IST
Viral Video : राजधानी रांची में मोबाइल चोरी की घटनाओं की कुछ ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें आप देख सकेंगे कि आखिर जोर कितना शातिर है और बातों में उलझा कर पल भर में मोबाइल गायब कर देता है पहले वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति एक फोन चोर है. यह अपने हाथ में एक कॉपी लेकर आया है और गूंगे की एक्टिंग कर पैसा मांग रहा है. इसने वहां रखे फोन के ऊपर अपने कॉपी को रखा है. जब यह व्यक्ति वापस जा रहा है तो उसकी कॉपी के नीचे रखा फोन उसके साथ वह लेकर गया. वायरल वीडियो रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के डॉक्टर वर्मा हेल्थकेयर, HB रोड, थड़पखना राँची का है.