मोबाइल की छिनतई करने के दौरान चोर को ट्रैन की खिड़की से लटकाया, वीडियो वायरल
Sep 29, 2022, 16:22 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो लैलक स्टेशन का बताया जा रहा है. हालांकि, बिहार झारखंड इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। एक यूजर (नीतीश यादव) ने वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि -आज लैलक स्टेशन पर एक चोर को लोगों की मदद से ट्रैन की खिड़की से लटका दिया गया. बताया जा रहा करीब पांच किलोमीटर तक लटकाया गया. साथ ही दावा किया है कि लोगों के चंगुल में फंसे चोर के साथी ने चंगुल में फंसे चोर को छुड़ाने के लिए लोगों पर चाकुओं और पत्थरों से वार किया. यूजर ने यह भी लिखा कि लैलक में यह सब आम हो गया है. वायरल वीडियो बुधवार देर रात का बताया जा रहा है. मोबाइल स्नेचिंग के दौरान ट्रेन में सवार यात्री ने चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी और स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.