Viral Video: चलती ट्रेन से मोबाइल झपटना चोर को पड़ा महंगा, खिड़की से लटका के...
Sep 16, 2022, 08:42 AM IST
बेगूसराय जिले में एक चोर चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने की कोशिश कर रहा था, तभी यात्रियों ने उसे पकड़ लिया और आरोपी को चलती ट्रेन की खिड़की के बाहर काफी दूर तक लटकाए रखा. 15 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान खिड़की से लटका हुआ व्यक्ति यात्रियों से लगातार अपनी जान की भीख मांगता रहा और यात्रियों ने उसे खगड़िया तक लटकाए रखने की बात बोलते रहे. यह वीडियो साहेबपुर कमाल स्टेशन के समीप का बताया जा रहा है. बेगूसराय और खगड़िया के सीमावर्ती रेलवे स्टेशन साहेबपुर कमाल के समीप के इस वीडियो में बेगूसराय के भाषा में बोलते हुए रेलवे यात्री दिख रहे हैं.