इस एक्ट्रेस को चार बार हुआ था इश्क, लेकिन एक बार भी नहीं मिल पाया सच्चा प्यार!
Oct 26, 2023, 21:39 PM IST
दिल की अरमां आंसुओं में बह गए. जी हां. रील लाइफ में नीलोफर पर फिल्माया गया यह गाना रियल लाइफ में इस हीरोइन के लिए सच साबित हुआ. 4—4 बार इश्क हुआ पर सच्चा प्यार कभी नहीं मिला. हम बात कर रहे हैं 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री सलमा आगा की. पूरी कहानी जानने के लिए देखें वीडियो.