`मेरे महबूब कयामत` गाने पर इस लड़के ने किया ऐसा रैप, अंग्रेजी सुनकर दंग रह गए लोग, देखें वायरल वीडियो
Jun 19, 2022, 20:00 PM IST
सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं देखने को मिल जाती हैं. इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का मेरे महबूब कयामत होगी गाने पर मजेदार रैप कर रहा है. ठोल पर गा रहे इस लड़के ने ऐसी अंग्रेजी बोल दी कि कोई भी नहीं समझ सका.