चुनाव जीतते ही निरहुआ का ये पुराना वीडियो हुआ वायरल, खूब किया जा रहा है शेयर
Jun 27, 2022, 15:33 PM IST
सोशल मीडिया पर ट्वविटर से लेकर इंस्टा और फेसबुक तक हर जगह दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ काफी चर्चे में हैं. उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद निरहुआ का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. "कोई जवन किया नहीं करके दिखाएंगे" बोल के इस गाने को लोग शेयर करते हुए कह रहे हैं किए सालों पहले गाया गया यह गाना साकार हो गया. आज सच में जनता ने उन्हें संसद में चुनकर भेज दिया.