Laal Ghaghra Khesari Lal Yadav Song : लाल घाघरा गाने पर ये रील हो रहा वायरल
Sep 17, 2022, 23:03 PM IST
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह के साथ नम्रता मल्ला का गाना 'लाल घाघरा' रिलीज हो गया है, इस गाने के वीडियो में सुपरहॉट, बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस नम्रता मल्ला ने अपने गजब अंदाज से तहलका मचा दिया है. गाने के वीडियो में पवन सिंह और नम्रता की केमिस्ट्री जानलेवा लग रही है. फैंस द्वारा गाने को खूब पसंद किया जा रहा. यह वीडियो किसी बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर गाने से कम नहीं है. वीडियो ने रिलीज के बाद से ही बवाल मचा दिया है.