Tej Pratap Yadav Vs Bageshwar Baba: पिछली बार धमकी, इस बार खामोशी! बागेश्वर बाबा के Bihar दौरे पर नहीं बोल रहे तेज प्रताप
Tej Pratap Yadav Vs Bageshwar Baba: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 27 सितंबर यानी कि आज से तीन दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे. इस दौरान बागेश्वर सरकार गया में अपने 200 भक्तों के पूर्वजों का पिंडदान कराएंगे. हालांकि उनका ये कार्यक्रम सार्वजनिक तौर पर नहीं होगा. लिहाजा, लोगों के बीच बाबा के इस दौरे को लेकर पिछली बार की तरह चहल-पहल भी नहीं है. वहीं इस बार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बिहार दौरे को लेकर कोई सियासी हलचल भी नहीं है. जबकि, अगर आपको याद हो तो बाबा की पहली बिहार यात्रा खूब सुर्खियों में रही थी और उसके केंद्र में थे तब के बिहार सरकार में मंत्री और अब के आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव. बता दें कि जब पहली बार बिहार की धरती पर बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आने वाले थे, तब जमकर विवाद हुआ था. सियासी हलकों का तापमान भी बढ़ गया था. राजद नेता तेज प्रताप यादव ने तब खुले तौर पर उनके कार्यक्रम का विरोध किया था. देखें वीडियो.