हजारों लोगों ने एक साथ मनाया करमा पर्व, जमकर थिरकीं महिलाएं
Sep 25, 2023, 12:11 PM IST
धनबाद में कोयलांचल में करमा पर्व की धूम देखी जा सकती जहां बहन अपने भाई को लंबी आयु के लिए उपवास रखती है और कई दिनों से करमा पर्व की तैयारी करती है. बता दें कि विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में एक साथ हजारों युवतियों ने करमा मनाया और करमा गीत पर भी थिरकी करमा पर्व को लेकर बगदाहा गांव में करमा महोत्सव का आयोजन किया गया.