एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी, शिकंजे में आरोपी, जानिए क्यों किया ऐसा
Apr 13, 2023, 10:55 AM IST
पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को समस्तीपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी गली नंबर 1 का रहने वाला है. आरोपी की पहचान सुधांशु शेखर उर्फ मुकुंद के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी जप्त कर लिया है. जिस वक्त पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया वह नशे में धुत था. जिसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में उसका मेडिकल जांच भी कराया. इस संबंध में आरोपी का बताना है कि उसका भाई संपति की लालच में उसकी मां को उससे दूर करना चाहता है. भाई माँ को अपने साथ ले जा रहा था. जिसको लेकर उसने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दे डाली ताकि उसकी मां उसके भाई के साथ ना जा सके. जिस वक्त पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने पहुंची उस दौरान उसने नगर थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मी को दांत काट कर जख्मी कर दिया. हालांकि इस संबंध में कैमरे के सामने कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.