पोल से बांधकर युवती ने शराबी को मार-मार कर दिया अधमरा, वीडियो वायरल
Jul 15, 2023, 13:22 PM IST
जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के बक्शीला गांव के एक युवक शराब पीने सीमावर्ती क्षेत्र बेंगाबाद के बदवारा गांव गया था. वहीं शराब नहीं देने से आक्रोशित युवक ने बदवारा गांव के एक घर में जाकर तोड़फोड़ किया. इसका विरोध करने पर 20 वर्षीय युवती के साथ युवक ने मारपीट करना शुरू कर दिया.