शादी के बाद वायरल हुआ टीना डाबी का ये वीडियो, अब इस डीएम के साथ डुएट करती आई नजर
Aug 02, 2022, 17:50 PM IST
जहानाबाद की डीएम रिची पांडे का एक और वीडियो सामने आया. इस वीडियो में टीना डाबी के साथ डीएम रिची पांडे नजर आ रही हैं. डीएम रिची पांडे का ये वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. डीएम ने ऑफिस में बैठकर गाना गाया. यह वीडियो तब का है जब रिची पांडे डीडीसी पटना के पद पर कार्यरत थे. यह वीडियो होली मिलन का है. बताया गया कि यह कार्यक्रम कार्यालय समय के बाद हुआ. अब जहानाबाद की डीएम रिची पांडे का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मसूरी के IAS ट्रेनिंग सेंटर में विदाई के समय का है. इस वीडियो में उनके साथ स्टेज शेयर करते हुए मशहूर आईएएस टीना डाबी हैं.