श्रीनगर के लाल चौक पर हजारों युवकों ने निकाला तिरंगा यात्रा
Aug 06, 2022, 14:40 PM IST
भाजपा युवा मोर्चा के नेता तेजस्वी सूर्या ने लाल चौक तक बाइक रैली निकाली. जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं ने तिरंगे के साथ भाग लिया. पूरा लाल चौक तिरंगे से पटा नजर आया। धारा 370 हटने के बाद बदला लाल चौक का माहौल.