मार का बदला लेने के लिए घंटों वहीं डटा रहा भैंसा, Video हो रहा खूब Viral !
Aug 25, 2022, 14:59 PM IST
ये वीडियो यूपी के जालौन का है, जहां एक युवक को भैंसे की पिटाई महंगी पड़ गई...दरअसल शख्स ने इस भैंसे को डंडे से मारा, जिसके बाद भैंसे ने मानो Missile की तरह युवक को टारगेट पर ले लिया, जान बचाने के लिए युवक पेड़ पर चढ़ गया, करीब 3 घंटे तक युवक पेड़ पर ही बैठा रहा, देखिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो !