आज Bihar Vidhansabha को मिलेगा नया अध्यक्ष
Aug 26, 2022, 08:55 AM IST
Awadh Bihari Chowdhary: RJD विधायक अवध बिहारी चौधरी विधानसभा के अगले अध्यक्ष होंगे...उन्होंने कल विधानसभा सचिव के समक्ष अपना नामांकन भरा, इस दौरान उनके साथ CM नीतीश कुमार और और तेजस्वी यादव मौजूद थे, एक ही नामांकन होने की स्थिति में उनके निर्विरोध जाने की उम्मीद जताई जा रही है...देखिए पूरी ख़बर !