आज 05 दिसंबर 2022 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): दाम्पत्य जीवन में प्रेम से रहे
Dec 04, 2022, 23:11 PM IST
Capricorn Horoscope of 05 December 2022: आज के दिन की शुरूआत अच्छी रहेगी. पारविारिक जीवन के लिए मिश्रित रहने वाला है. क्या करें- दाम्पत्य जीवन में प्रेम से रहे. क्या नहीं करें- कोई भी बीमारी को नजरअन्दाज नहीं करें. उपाय- अपने पास से काली उड़द लेकर किसी चौराहे पर फेंक दें.