आज 10 दिसंबर 2022 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): नए मेहमान के आगमन की संभावनाएं बनेगी

Dec 09, 2022, 23:33 PM IST

Capricorn Horoscope of 10 December 2022: सम्पत्ति संबंधी विवाद किसी की मध्यस्थता से हल हो जाएंगे. भाइयों से कुछ अनबन व विचार-भेद, मतभेद की स्थिति बनेगी. घर में किसी नए मेहमान के आगमन सम्बन्धी संभावनाएं बनेगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा किन्तु आपकी कार्यक्षमता में कमी आएगी. गृह-कलह, वाद-विवाद व लड़ाई-झगड़े से दूर रहें. दूसरों के झगड़ों में आप अपनी टांग न अड़ाएं. क्या करें-रूचिकर साहित्य का अध्ययन करें. क्या नहीं करें- हर समय स्वयं की बढ़ाई या तारीफ करने से बचे. उपाय-नीले कलर के वस्त्र पहने साथ ही शनि मंदिर में शनि भगवान के दर्शन करें.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link