आज 16 दिसंबर 2022 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): अप्रत्याशित लाभ की संभावनाएं है
Dec 15, 2022, 22:11 PM IST
Capricorn Horoscope of 16 December 2022: अप्रत्याशित लाभ की संभावनाएं है. आप स्वयं में सुधार लाएंगे और इसके लिए उत्सुक भी रहेंगे. लेकिन इन सबके बीच घर में बच्चों या माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा. परिवार के बीच खोया विश्वास फिर प्राप्त होगा. क्या करें- जीवन में आएं हर अवसर को भुनाएं उसे व्यर्थ ना जाने दे. क्या नहीं करें- ज्यादा लालची ना बने. उपाय-श्री बजरंग बाण का पाठ 21 बार करें.