आज 17 दिसंबर 2022 का मकर राशिफल (Capricorn Horoscope): व्यर्थ के तर्क-कुतर्क में समय नष्ट करेंगे
Dec 16, 2022, 20:44 PM IST
Capricorn Horoscope of 17 December 2022: व्यर्थ के तर्क-कुतर्क में समय नष्ट करेंगे. किसी अन्य की लड़ाई में आप बीच में ना पड़े. किसी नजदीकी रिश्तेदार से संबंधित कुछ अशुभ समाचारों की प्राप्ति होगी. धर्म-कर्म से मन में थोड़ी शांति का अनुभव करेंगे. क्या करें- पौष्टिक खाना या फलाहार करें. क्या नहीं करें-हाथ आएं लाभ के सौदे सा मौकों को गवाएं नहीं. उपाय-श्री शिव पुराण पढ़े.